मंगलवार, 12 नवंबर 2013

भोर अब होने को है, अंजोर अब होने को है

जिस चाँद की चाँदनी के दर्शन को अभिशापित हम
उस पर धरा के साये को, हम अब टटोलने को है

दर्पण की स्याह से बेचैन होकर कहें हम अब
भोर अब होने को है, अंजोर अब होने को है

जिंदगी के कुछ सपने धीरे धीरे जिन्हें ममोड़ते है हम अब
काँच चुन चुके घायल हाथों से , सपने फिर से पिरोने को है

इस ब्रह्म मुहूर्त में सपने भी सच्चे होते जाएँगे
विदाई की बेला में कोई कड़वा सच क्यों मुझे झकझोरने को है

शनिवार, 12 अक्तूबर 2013

बस यूँ ही २८

यादें  भी अजब मेरे महबूब की, जब आयें तो बेमौसम बारिश साथ लाती है,
अदायें भी गजब उनकी, दिखाएँ तो कभी तूफान तो कभी जलजला ढाती है !

गुरुवार, 5 सितंबर 2013

A dream to become class monitor

I was in Standard 1, I was simply amused by power of class monitor and wanted to exercise those powers. but then I was youngest in class, atleast 1 year younger than second youngest kid.....  Those days that was clearly seen from my structure ....there were no chance I could have been chosen for that coveted job by election or selection.

but then I was still a kid and I wanted to lead and Lead at any cost, hardly exposed to education which mild characteristics of my 'Rajputana' blood. Though my family never taught me this, but than surrounding does affect too, Caste-ism and Varna system were deeply rooted in me by then. (thanks to further education now its not). Compromise is virtue of cowards. I was 5, young and petite, almost all door closed, but born in land of Chanyakya and Kunwar Singh, I had learned to be satisfied to be mediocre. If 80 Year old can do why can't 5 year old young. Politics and Bravery were there in our soil and soul. 

I planned, I choose two teachers whom I had never seen talking to each other, Lets Call Miss A and Miss B. So I declared Myself self proclaimed Monitor. I was questioned by student, I told them I have been made monitor by Teachers. They were never trained to question teacher's decision even if they feel they are right. They told them thinking that is their only duty to inform. Rest everything will be taken care by system. I told Miss A that Miss B has made me monitor and Miss B that it Miss A and one of the names to other teacher. I was on my toes every second to defend my position and powers, I manipulated like a politician leading a govt of collisions and survived entire year.

Roaming in School during breaks pretending I am doing some work, allowing and controlling other to go for their break and letting them depend on me. Taking Cynical pleasure of listening "May I come in Monitor" when teachers were not there and giving them a look that they taken more time than normal to make them feel the guilt.

There were times I was almost caught, but I argued confidently, I was confident, they were in Late 20s and early 30s full of forgetfulness and lot of other tension. while my plan were pure: I wanted to have Power, Sheer Power as per my imagination depending on my awareness till then. I had what I wanted to have.

My conscience were not dead. I knew my plans will not hurt anyone, I had stories of Aurangzeb and Ashok. When you are not in default heir of something you want you need to make it happen. But then I was not going to kill someone like them. I was just taking people's ignorance and disinterest in many things for granted. A calculative risk to accomplish my dream. I was honest enough to confess the entire plan after that year. They were furious, but I was kid a Juvenile kid, They selectively ignored this, may be because I was too young, may be because they didn't wanted to accept that they were trolled by a young kid.

I never did this again in life. I did become monitor by both selection, election and by also by consensus again when I deserved.

May be I deserved in standard 1 too. because I had guts to plan things, take risks and execute them to realize my dreams, I wish I continue to do so.

PS: This can be a work of fiction or reality. I don't subscribe to all the view of narrator in the write up.

रविवार, 1 सितंबर 2013

जहाँ मन भयमुक्त हो

जहाँ मन भयमुक्त हो और सर गर्व के साथ उठा हो
ज्ञान निशुल्क हो जहाँ 

जहाँ दुनिया को टुकड़ों में बांटा नहीं गया हो
संकीर्ण आपसी दीवारों से

जहाँ शब्द सत्य से परिपकव हो निकलते हो 
जहाँ अथक प्रयास निपुणता की ओर अग्रसर हो

जहाँ विवेकशीलता ने अपना रास्ता नहीं खोया हो 
कुरीतियों के सुनसान रेगिस्तान में

मन जहाँ तुम्हारे नेतृत्व में आगे बढ़े 
असीमित सोच और कार्यों के लिए 

ऐसे स्वाधीन स्वर्ग में, हे भगवान, मेरे देश की सुबह हो

-- Tagore from Geetanjali (used in Madras Cafe)

Translated in Hindi by yours truly (excuse the mistakes)

बुधवार, 21 अगस्त 2013

Letter to an Old Friend!

प्रिय दोस्त अमित, 

उम्मीद है तुम सकुशल होगे , मैं भी सकुशल हूँ और तुम्हारी कुशलता की कामना करता हूँ और रोज TV पर तुम्हारी फ़िल्में देखता हूँ|

मैं जानता हूँ कि अंत के दिनों में मेरे बोफोर्स के कर्मो से खफा थे और तुमने सांसद पद से भी इस्तीफा दिया था, खैर उस बात को २५ साल से अधिक बीत गए हैं और हमें बिछड़े २२ साल हो गए हैं, मैंने Bluffmaster और Dhrona भी देखी है और वो भी टिकट खरीद कर, उम्मीद है अब तो तुमने मुझे माफ़ कर दिया होगा |

उम्मीद है तुम्हारा परिवार भी सकुशल होगा , रोज सोचता था कि तुम्हे लिखूं लेकिन सोचता था तुम्हारे बेटे का हाल चाल पूछने पर तुम बुरा मान जाओगे , अब बेटे का नालायक निकलने का दुख मुझसे भला और कौन समझ सकता है | तुम्हारी मौसी इंदिरा जी और भाई संजय भी अच्छे हैं, पिछले महीने स्वर्ग नर्क मीत था , हम स्वर्ग गए थे वहां नाना जवाहर जी , तुम्हारे बाबु जी और माता जी से भी मिले तीनों अच्छे हैं , उनकी कवितायेँ भी सुनी , अच्छा लगा | नाना जी का कर्म तों हमारे साथ नर्क में रहने लायक ही थे , लेकिन महात्मा जी ने यमराज को ब्लैकमेल करके उनकों स्वर्ग में जगह दिलवा दी| स्वर्ग में महात्मा गाँधी जी रोज सरदार पटेल, भगत सिंह और नेता जी बोस को देख कर सर झुका कर रहते हैं , गाँधी जी ३३ बार आत्म हत्या की कोशिश कर चुके हैं |

खैर कल मेरा जन्म दिन था, और अखबार में मेरी तस्वीर देखी , लेकिन उन तस्वीरों के बगल में मेरे निकम्मे दामाद की करतूते भी देखी, पुरे परिवार में इतना बड़ा उच्चका कोई नहीं हुआ , इसने तो देश को बेच ही दिया| मेरे समय पर रूपए में १९ पैसे जनता तक पहुँच जाते थे , आज कल तो रुपया ही इतना गिर गया है कि जनता के पास कुछ भी नहीं पहुँचता | 

सुना है तुम आजकल भाजपा के साथ हों गए हो , और कोई नरेन्द्र भाई नाम के गुजराती को प्रधान मंत्री बनवाने में लगे हो , अच्छा है , उनसे एक बात कहना अगर वो जीत जाएँ तो मेरे हत्यारों को सजा दिलवा दें , क्योंकि मेरा परिवार तों उनसे भी पैसे खा के बैठ गया है , नरेन्द्र भाई से कहना मुझे भी न्याय दिलवाए| इतनी अराजकता तों माँ के emergency के टाइम भी नहीं थी | हमारे परिवार में नाना जी के बाद कोई स्नातक नहीं हुआ , सुना है तुम्हारा नालायक भतीजा राहुल कही से degree खरीद कर लाया है | खैर जाने दो being graduate or non – graduate is just state of mind. 

मैंने तुम्हारी फिल्म सत्याग्रह की advance booking करवा ली हैं , लेकिन सुना है सारे नेता इसको नर्क में ban करने की मांग कर रहें हैं , अगर लगी तों जरुर देखूंगा नहीं तों pirated version देखूंगा तुम मेरी तरफ से प्रकाश झा को ३०० रुपये दे देना टिकट के |

जया भाभी को प्रणाम और श्वेता, ऐश्वर्या और अराधर्य को नेह देना| मैं भगवान से प्राथना करूँगा की अभिषेक को भी तुम्हारी जैसे सफलता मिले , तुम भी एक दिन अपने भतीजे राहुल को समझाओ की प्रमोद महाजन की बेटे राहुल महाजन की तरह reality show करो, ये पोलिटिक्स तुमसे ना होगा, अगर फिर भी ना समझे तो तिग्मांशु धुलिया को ले के जाना |

तुम्हारा दिवंगत दोस्त, 
राजीव

गुरुवार, 8 अगस्त 2013

Deeply Rooted Corruption!

10 year back, when I was doing last year of my graduation, there was guest lecture from a distinguish alumnus (Head Heavy Engg Division of L&T.) Discussion started from high quality maintained by L&T and proud contribution of L&T in Defense and Classified Projects of India, and then it went to public procurement and distribution system and corruption.

He asked, "Gentleman do you know why do most of the roads break within year"

I raised my hand and answered "Sir because they made as per that quality of conformance so that Contractors can do same job next year" (I remember I was regretting answering this later for some time as I had stated a fact known by many stated by few, but then that is how I have always been, so I stand by my opinion even today)

He smiled and said "you are right." (I am not sure he was aware till then that I was one of the 4 sitting in that room selected by L&T). He continued the corruption is so much inside the genes that its very difficult to work in Govt System unless you are doing something which not everyone can do: higher end of technology project.

Coming back to Roads: Its not contractors mistake, in simple bidding process, (Except technically challenging higher end projects) most of the time a major chunk of money is spend by contractor in bagging the projects itself then Its impossible for anyone to complete the job honestly in remaining resources and money. so they end up spending some more money in bribing the quality inspectors too. They also want to get the opportunity year after year at cost of Tax payer money.

On similar lines Politics is very costly today, An average MP/MLA aspirant spend Multiple folds of his 5 year salary money in 1 elections (regardless of result guarantee, so see his expenditure as high risk investment and speculate returns on similar grounds). If his/her Credibility is high, then there are sponsors, who do spend money of him/her, like they put in horse in race course (road?). (s)He has to get his/her money back, and also return money to his/her sponsors, only choice is Very Large Scale Corruption. (VLSC)

Who is responsible for this, We (aam admi) all are deaf in audible decibel zone, we are used to listening loud propaganda only: which need free flow of money. Everything need to funded, funded by our own money. Most of the money given to Political parties below 20K is nothing but Money stolen from Govt Projects by means of corruption. Then we are also guilty of double standard of ideologies, all honest people are considered fools, because as per us they missed the opportunity or lacked abilities to Loot. but we want to portray honest.

Till the time we don't find way to control the seen and unseen cost of elections and propaganda and reduce number of activities of non governance nature administered by government currently, it will be impossible to eradicate corruption which is deeply rooted into our DNA!

रविवार, 28 जुलाई 2013

बस यूँ ही २७

उन देखती आँखों में अंधापन कहाँ से आया होगा
शायद बचपन में कुछ सीखने से जी चुराया होगा

कुछ यूँ ही नहीं होता विकसित दायरा किसी सोच का
मैंने कभी तो दृष्टिभ्रम तोड़ने के तरीकें आजमाये होंगे  

रविवार, 2 जून 2013

बस यूँ ही २६


तन्हा वक्त बिताना कुछ खास नापसंद नहीं है मुझे यूँ तो अब
तुम्हारे साथ गुजरी वो शाम रह रह कर याद आती है अकेले में

बस यूँ ही २५

सोचता हूँ, जाने क्यों अब तुम याद नहीं आते कभी भी
किसी ने बताया कि याद आने के लिए भूलना जरुरी है

गुरुवार, 23 मई 2013

sochta hoon

"When you went, you were not gone, you became part of me, my thinking, my behavior, my personality, I don't need to talk to anymore, you are part of me now Dad. I didn't cried, not because I wanted to show I am pseudo male who don't cry, because I knew crying will not help. I was still kid but you had given me enough to fight and prove to this world that I exist, that you exist inside me. You were not my weakness rather you became my strength. कि यूँ ही नहीं लगता मुझे तुम अभी भी हो , ज़ज्बा बनकर ही सही लेकिन बाकी हो मेरे अंदर अब भी और हमेशा रहोगे"

रविवार, 19 मई 2013

Bharat Nirman

Bharat Nirman:-

1) If you are educated Hindu, you will not listen and Vote for BJP Modi, Pls don't vote your religion , but vote for AAP or some regional Hindu organization.
2) If You are educated Secular Hindu who is against UPA corruption Vote for AAP or some regional Party.
3) If you are Muslim who are against UPA corruption, Pls remember Modi was behind Godhra (I mean Post Godhara), so either vote for AAP or Samajwadi party
4) If you are Sikh and not happy over 1984, vote for AAP or Akali.
5) If you are Christian, and not happy over us, remember we belong to Rome. still not convinced, remember Modi is against you. Vote for AAP or some regional outfit
6) If you are Buddhist, Jain or Parsi or Zoroastrian...who cares about you ...vote for anyone but BJP.
7) If you are Dalit, Vote for Congress as Ambedkar was from Congress... if you can't vote for behanji.

Pls go divide your votes ..... we have enough corrupt blind population to screw U in 2014 and vote for UPA 3.

सोमवार, 13 मई 2013

माँ

मत कर स्वतंत्र मुझे इन रिश्तों के उलझे धागों से
नहीं ढूंडता हूँ मैं मुक्ति मानवों के इस संसार में
ममता माँ की यदि माया है तो ए भगवान तू बता मुझे
क्या मिली तुझको यशोदा कभी और किसी भी जगत में

रविवार, 28 अप्रैल 2013

१९ किलोमीटर वाली घुसपैठ


हाल में ही चीन १९ किलोमीटर अंदर घुस आया है, अजी ‘ठीक है’ हम तो वैसे ही इतने बड़े क्षेत्र से परेशान ही है, कहाँ बिहार, दिल्ली, चंडीगढ़ जैसे असीम घनत्व वाले क्षेत्र और कहाँ ये ना के बराबर जनसँख्या वाले लेह लदाख, जैसलमेर और अरुणाचल , अब कौन करे इतना खर्च, चलो अच्छा है सेना और सीमा सुरक्षा बल के जवानों को भी वापस घर आने के लिए कम दुरी तय करनी पड़ेगी|

जनाब हमारे यहाँ कितने बंगलादेशी देश में घुस जाते हैं फिर हमें मारते भी है तब तो हमें उनके धर्म पे राजनीति करने से फुर्सत नहीं मिलती फिर ये दो चार किलोमीटर उनको दे भी दिये क्या बिगड़ जायेगा इस देश का , थोड़े मासूम ही शायद कम होंगे नोंचने के लिए|

खैर माजी पे गौर फरमाते हैं, जब हम खुद पर गर्व करने में व्यस्त थे, और अपने छूटे बिछड़े राज्यों और प्रदेशों को और पीछे छोड़ते जा रहे थे, तब चीन चुपचाप दुनिया से कट कर , दुनिया से अलग थलग रह पिछड़ा होने की संज्ञा ले आगे आगे बढ़ रहा था| उत्पादन का क्षेत्र हो, इन्फ्रास्त्रचर बनाना या मार्ग यानि देश के कोने कोने तक पहुँचने का माध्यम बनाना| हम सोचते रहे और वो बढते रहे , हम बोलते रहे और वो करते रहे | जिस अरुणाचल और लदाख में आपातकालीन सहायता पहुंचाने में हमें २ से ३ दिन का समय लगेगा और वो भी कच्ची सड़को पर वाहन तोड़ते हुए , बारिश हुई तो कुछ दिन और जोड़ लीजिए , वहीँ चीन ने पक्की सड़क का जाल बिछा के रखा है | अगर २ – ४ बार फेसबुक पर तिरंगे के फोटो को शेयर कर के आप खुद को देशभक्त और मुझे देशद्रोही समझ रहे है तो समझते रहिये, आपकी स्थिति भी उस कबूतर की तरह ही लग रही है जिसने बिल्ली देख आँख मुंद लिया था|

इतिहास पर गर्व करना एक चीज़ और वर्तमान से आँख मुंद लेना दूसरी| शायद ये कटु सत्य कुछ बातों के शेरों को पसंद ना आए, तो शायद एक बार गूगल कर लीजियेगा|

ऐसा नहीं की मैं नकारात्मक हो चुका हूँ, कतई नहीं , मैं आशान्विंत हूँ अभी भी, लेकिन इन चीजों को अनदेखा करने का दुस्साहस नहीं करना चाहता| कभी ना कभी तो हमें सुधरना ही होगा, जब बातें करना कम करेंगे, धर्म, प्रान्त, जाति के नाम बंट बंट अपनी मूल समस्याओं से मुंह फेरना बंद करेंगे| कभी ना कभी तों करना ही होगा अगर इस देश को फिर से गुलाम नहीं बनना दुबारा| और यकीन मानिये आज से ज्यादा उपयुक्त समय फिर ना आएगा|

हर चीज़ पे उत्तेजित हों जाना शायद हमारे खून में है| खून से मेरा अभिप्राय खानदान से नहीं अपितु समूचे देश से है| असल में उत्तेजित होना बड़ा सही तरीका होता है किसी भी आत्मग्लानी से मुक्त होने का| ना कोई पीड़ा ना कोई कसक, पल मात्र में इन सबसे मुक्त होने का आसान सी डगर|

  

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2013

बस यूँ ही २४

चाँद में तो कई दाग है वहां, जहाँ सूरज की रौशनी नहीं पड़ पाती है
आज धरती है बीच में दोनों के, तो दागदार हो कहीं छुप सा गया है

गुरुवार, 25 अप्रैल 2013

बस यूँ ही २३

कुछ यूँ ही बिना लक्ष्य के दौड़ते रहते है जाने क्यों 
इससे बेहतर तो सदा जिंदगी थमी रहती बस यूँ ही

सोमवार, 22 अप्रैल 2013

नारी तेरी और होगी कितनी दुर्दशा

नारी तेरी और होगी कितनी दुर्दशा
तु ही तो है मंथरा और तु ही सूर्पनखा

फिर तु ही देवी सीता क्यों कहलाती
अग्नि परीक्षा भी तुझसे ही क्यों मांगी जाती

तु ही कही जाती है खानदान की आन
फिर अपनी सभा में ही होता द्रौपदी क्यों तेरा अपमान

यूँ तो अबला कह दबाई जाती है
क्यों फिर तुझे शक्ति और काली की पदवी दी जाती है

भ्रूण में मारा , जन्म पर गला घोंटा
और तार तार कर लुटा तेरा  बचपन

जवानी में नोंचा और जिन्दा जलाया
और बुढ़ापे में विधवा कह घर से भी भगाया

नारी तेरी यही कहानी है
तु परायी ही पैदा हुई, परायी ही तेरी जिंदगानी है

नारी तु कुलक्षणी तु ही है अभागन
तु ही चंडालन तु ही है डायन

अब भी तु ना समझी और सोचती कि ये दुनिया सुधरेगी
नारी तेरी और होगी कितनी दुर्दशा

गुरुवार, 18 अप्रैल 2013

The Joke with Law



Sanjay Dutt got relief for 4 more weeks! why? weren't people who died in 93 blast too needed some more day to finish many pending work. Within those nanoseconds, when their body were getting teared in infinite parts, their brain must be thinking about their wife, kids & parents. They also must have wished 1 last month to live as last month and complete all pending work. "God Please if you exist, give me 1000 times more pain than this but spare me for 1 month, I need to say my parent how much love them, I need teach my kids few things so that they can live without me, I need to tell my wife I wanted to be there for her, also I want to buy insurance policy which will take care of them when I won't be around." But they were not given...they couldn't have been given. They were not human. Humanity can be only achieved if you have gun in your hand and/or politicians in your pockets.

All the Judgments of Supreme court are as good as law in future and continue to haunt, remember 200 Rs subsidy for Amarnath yatra was justified for giving 50000 Rs subsidy for Haz even for rich and young people who hardly follow rules of Islam after coming back. But Law is bound to misused. Now all terrorist and Goons will be given relief basis this judgment. God knows how many more of us will be blasted, butchered and burned and they will still be human and free!

Photo Courtesy : Google

कल और आज की शिक्षा प्रणाली : एक कुंठित भारतीय की समीक्षा

भारत वर्ष में अधिकांश को अपने वर्तमान से ज्यादा इतिहास पर नाज़ है, कुछ लिखित, कुछ मौखिक, कुछ बस सपनों वाला इतिहास , कही पौराणिक कथाएं कुछ जिनके प्रमाण हैं कुछ जिनके नहीं है तो कुछ बस सुनी सुनाई लोक कथाएं| लेकिन ऐसी कथाओं के साथ मूलभूत समस्या ये है कि कहने वाले उन बातों पे जोर देते हैं जो वो समझ पाते हैं और उनको चबा जाते हैं जिनसे वो इत्तेफ़ाक नहीं रखते|

बिना और समय लिए मैं मूल विषय पर आ जाता हूँ, एक चीज़ जिसका स्मरण तो सबको होगा लेकिन उसकी बात कोई विरले ही करता है| मैं जिस चीज़ की बात कर रहा हूँ वो है शिक्षा प्रणाली| एक समय था जब लोग शिक्षा लेते थे ताकि वो समाज में अच्छे इंसान बने , ज्ञान बांटे, कुछ युद्ध कला और राजपाट में निपुण होने की शिक्षा लेते थे| कुछ ज्ञान, धर्म, राजनीति तथा कूटनीति की शिक्षा लेते थे | कुछ व्यापार चलाने वाले तो कुछ सेवा सम्बन्धी व्यवसायों में निपुण होते थे | कलाकार होते थे जो शिल्पकला , हस्तकला, चित्रकला से लेकर कुम्हारों की मिट्टी से बर्तन बनाने की कला में माहिर बनते थे| हर कोई उन गुणों को सीखता और उनमे कुशलता हासिल करता था| अरस्तु ने सही कहा था “परिवार समाज की प्रथम पाठशाला है’| लोग वही से अच्छे बुरे गुण सीखते हैं, कुछ ऐसे जो हम २-३ साल की उम्र से पहले सीखते हैं और जो ताउम्र हमारे व्यक्तित्व का हिस्सा रहते है|

जहाँ शिक्षा जरुरत के मुताबिक थी , वही कुछ लोगों का मानना है कि समाज में वर्ण बना कर जातिप्रथा फैलाया गया था| शुरुआत में लोग एक दूसरे के पेशे की इज्ज़त करते थे, और इस पूरी व्यवस्था में कोई समस्या नहीं थी , यूँ तो लोग पुश्तैनी पेशा चुनते थे जिसकी नींव बचपन में ही पड़ जाती थी, लेकिन कोई भी अपने हिसाब से पेशा चुन सकता था| विश्वामित्र जैसे जन्म से क्षत्रिय का राजर्षि और फिर महर्षि बनना और दरभंगा महाराज और रावण जैसे ब्राह्मणों का राजा होना कहीं ना कही ये बात की पुष्टि करता है| मैंने मध्यकालीन भारत से भी उदाहरण दिये क्योंकि कुछ लोग कथाओं में विश्वास नहीं रखते| तो जातिवाद की नींव को पूर्णत प्राचीन भारत के शिक्षा प्रणाली और सामजिक ब्यवस्था पर थोप देना अर्धसत्य होगा अन्याय भी| लेकिन उस समय के प्रणाली के आलोचकों के विचारों को इसमें सम्मिलित न करना भी अनुचित होगा|

मेरा तर्क ये नहीं कि आप इन कथाओं पर विश्वास कीजिये या ना कीजिये, कतई नहीं, वह आपका निजी निर्णय है, अपितु मैं कहना चाहता हूँ की कहीं ना कहीं दूसरों की नक़ल कर कर हमने अपने शिक्षा प्रणाली को बहुत जटिल और अव्यवहारिक बना लिया है| आज भी कभी हम चाणक्य और आर्यभट्ट जैसे विद्धानों का नाम ले ले खुद को सांत्वना देते हैं तो कभी रामानुजम, मेघनाथ सहा, राजा रविवर्मा, टैगोर, सतेन्द्र नाथ बोस और जगदीश चन्द्र बसु जैसे लोगों के उदाहरण दे पुरे भारतीय समाज के विद्वान होने के कथन को सिद्ध करने की बात करते है| समस्या ये भी है कि हमें कुछ लोग की सफलता खुश कर देती है, एक औसत इंसान को सफल कैसे बनाया जाये उस पर ध्यान नहीं देते| अभिप्राय ये है कि हमारी प्रणाली कुछ सिखाने की बजाये परीक्षा लेती है, तेज हो तो आगे आओ नहीं तो गर्त में जाओ| कहीं ना कही ये कमजोरी के लक्षण लगते हैं, पुरे समाज की कमजोरी के लक्षण| सच में हम अपने शिक्षा प्रणाली में इतने विकार ला चुके हैं कि १५- १८ साल के शिक्षा के बाद भी एक युवा कोई सामान्य काम करने के भी लायक नहीं होते हैं उन्हें प्रशिक्षण चाहिए होता है| क्योंकि शिक्षा तो हुई ही नही होती है, होती है तो बस परीक्षा |

दुख तब होता है जब इस महान कहें जाने वाले राष्ट्र के नेताओं को साक्षर और शिक्षित में फर्क तक महसूस नहीं होता| गाँधी कहते थे “अक्षर ज्ञान न तो शिक्षा का अंतिम लक्ष्य है और न उसका आरंभ।" यह बात अब कोई याद नहीं रखता| सब परेशान हैं, नक़ल करने में , अमरीका के No child left behind Act 2001 की| कोई मध्यांतर में रोटी की बात करता है , कोई ज्यादा से ज्यादा नामांकन (सिर्फ नामांकन) की, कोई साइकिल की| जी नहीं मैं नकरात्मक नहीं हूँ इन चीजों की भी जरुरत है , लेकिन एक युवा देश(एक देश जहाँ अधिकाँश जनता काम करने के उम्र में हैं) में क्या हमारी जिम्मेदारी ये नहीं, कि हम योजना बनाए के साथ साथ उन्हें कार्यान्वित भी करें|

एक किस्सा याद आ रहा है, थोड़े दिन पहले मैं एक दूकान पे गया वहां मुझे एक ११ साल का बच्चा मिला , शायद कुपोषण का शिकार रहा होगा, क्योंकि अपनी उम्र से कम लग रहा था| उसके माँ बाप नहीं थे, सड़क पे घूमते घूमते एक दिन वो उस दुकान पर गया और काम मांगा, पहले दूकानदार ने ना नुकुर किया फिर उसने उसे अपने घर और दुकान पर छोटे छोटे काम करने के लिए रख लिया| वो लड़का पढ़ता भी है| मैंने दुकानदार, जो कि मेरा स्कूल का सहपाठी और दोस्त है, से पूछा क्या ये सही है , बाल मजदूरी नहीं है ये! उसने बोला अगर मैंने इसे नहीं रखा तो ये रोड पे सोयेगा| क्या हमने प्राथमिक शिक्षा अनिवार्य करने के लिए सारे जरुरी कदम उठाये हैं, कानून बनाना आसान है, उन्हें व्यावहारिक कौन बनाएगा? खैर मेरे पास तब उस प्रश्न का उत्तर नहीं था, आज भी नहीं है, वो दोस्त शायद ज्यादा व्यावहारिक था , मैं कुछ ज्यादा ही नीतियाँ पढ़ चुका हूँ जिनकी कोई उपयोगिता नहीं थी| किसी ने सही कहा है 'भूखे पेट भजन नहीं होता’| उस बच्चे की शायद यही किस्मत थी| हम अभी भी तैयार नहीं हैं , शिक्षा के मौलिक अधिकार अभी भी कागज पे ही है शायद| अंतरद्वंद की उधेड़बुन में लगा हुआ था|

बहुतों को शिक्षा मिलती ही नहीं है , कुछ को मिलती है लेकिन उसका स्तर नहीं है , और कुछ खुशनसीब जो अपनी प्रतिभा या जुगाड़ लगा के देश के बेहतरीन शिक्षा संस्थानों में पहुँच भी जाते हैं तों उन्हें जो मिलता है उसकी उपयोगिता पे प्रश्न चिन्ह बना हुआ है ? इसके अलावा हम सब परिवार में सीखी संस्कारों के नाम पर दी हुई गुण जिनमे बहुत अच्छे गुण के साथ कुछ कुरीतियाँ भी शामिल है , जिन्हें हम संस्कार ही समझते हैं और जो जिंदगी भर हमारी सोच पर हावी रहते हैं|

अगर आप युवा है, अगर आप नयी विचारधारा के हैं तो फिर अस्पृश्यता कैसी, इंसानों से भाईचारा ठीक है , लेकिन इस देश की तकदीर समझने वाली राजनीति से क्यों मुंह मोडना, ये देश आपका है , ये लोग आपके हैं , युग युगांतर से युवाओं ने ही परिवर्तन लाया है फिर आप किसी और की तरफ देख कर आसरा क्यों लगाते हैं, भारत को सिर्फ अभियंताओं, चिकित्सकों और नौकरशाहों की ही नहीं बल्कि प्रतिभाशाली और ईमानदार राजनेताओं की भी जरुरत है| देश के महत्वपूर्ण निर्णय लेने की जिम्मेदारी सिर्फ कुछ परिवारों वालों को ही क्यों|

हम सब कुंठित है, सब दुखी हैं, पर आशा नहीं खोयी हमने अभी तक| हमारी हालत भी उन हनुमान की तरह है जिन्हें जरुरत है कोई आ के याद दिलाये कि इन समस्याओं का निवारण भी हम युवायों से ही आएगा| जहाँ इतनी निराशाएं हैं वहीँ कई लोग लगे हुएं हैं समाज को बेहतर बनाने में|

स्थिति बेहद गंभीर है, चिंता जनक है पर युवाओं में आशा भी है|

आज फिर सूरज की तलाश में भटक सा गया था वो
अनभिज्ञ का अहंकार एक काले छिद्र सा तो है यूँ तो
आकाशगंगाओं की रौशनी कम पड़ जाती है जिस अनंत घनत्व में
जाने कितने 'संदीप' लगे थे फिर भी उस स्याह में उजाला लाने में|

कभी ना कभी, एक आत्ममंथन करना है, खुद को, समाज को, राष्ट्र को!

image courtesy: google.com

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2013

बस यूँ ही २२

आज फिर सूरज की तलाश में भटक सा गया था वो 
अनभिज्ञ का अहंकार एक काले छिद्र सा तो है यूँ  तो
आकाशगंगाओं की रौशनी कम पड़ जाती है जिस अनंत घनत्व में
जाने कितने 'संदीप' लगे थे फिर भी उस स्याह में उजाला लाने में

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2013

खेल का तमाशा



बात शुरू होती है ८० के दशक के अंतिम वर्षों से| घर में नया नया टी वी आया था, श्वेत-श्याम| मुझे भी नयी नयी समझ आयी थी, थोड़ी थोड़ी ही सही , कुछ ढाई-तीन साल का शैशव ही था तब तक | घर में सबसे छोटा था मैं , मुझसे भी छोटा और दुलारा हो गया था टी वी| तब तक बड़े भाई बहन टी वी देखने दूसरों के घर जाते थे , या यूँ कहें इस छोटे से कस्बे जैसे शहर के इस मोहल्ले के सारे लोग उनके घर ही जाते थे, जहाँ उनके घर के बच्चे इठलाते रहते थे| हमारे घर मोहल्ले का दूसरा टी वी आया था , इसमें शटर (shutter) नहीं था यानी कोई चाह के भी टी वी बंद नहीं कर सकता , ऐसा लगता था | टी वी चलता गया, रामायण, बुनियाद, फौजी जैसे सीरियल जो उस समय सिर्फ चलचित्र का आभास कराते थे , जो मेरी समझ से परे थे|

दूरदर्शन का एक चैनल जिसपर कभी कभी क्रिकेट मैच भी आता था | मैदान में कुछ लोग सफ़ेद पोशाक पहने आगे पीछे दौड रहे होते थे उनमे से दो के हाथ में सपाट डंडे, और उन्होंने रक्षा के लिए सुरक्षा वस्त्र भी पहने होते थे, समझ में नहीं आता था जिसके हाथ में हथियार वही रक्षा की मांग करता है, बड़े हो समझ में आया कि ऐसा भी होता है |

कभी कभी १ दिन में खत्म कभी ५ दिन तक चलता रहे | पिता जी बताते रहे की क्रिकेट २ प्रकार का होता है, तभी एक छोटा सा बच्चा जो यूँ तो उम्र में मुझसे काफी बड़ा था लेकिन टीम सबसे छोटा होने की वजह से मुझे उससे अपनापन सा हो गया था, उसका नाम था सचिन रमेश तेंदुलकर, लोग कह रहे थे की ये गावस्कर से भी बड़ा खिलाडी बनेगा | खैर धीरे धीरे हम दोनों बड़े होते गए, क्रिकेट खेलना उसकी और देखना मेरी जिंदगी का एक अभिन्य अंग बन चुका था, बहुत सारे लोग मेरे जैसे थे, कुछ ऐसे भी थे जिन्हें क्रिकेट पसंद भी नहीं था, लेकिन कम ही थे जिनके लिए क्रिकेट के बारे में बात करना पागलपन की हद तक का जुनून था |

टीवी बड़ा हो चुका था, रंगीन भी , दीवानगी भी कई गुना बढ़ चुकी थी , सचिन के साथ रमण, अनिल , अजहर , कपिल , मनोज , अजय , किरण, श्रीनाथ , के साथ बाकी टीमों के खिलाडियों के नाम भी याद हो चले थे, डेविड बून , इमरान खान , वसीम अकरम , फ्लोवेर बंधू , केपलर वेसल्स , लारा, हूपर के नाम पड़ोसियों जैसे अपने लगते थे| कई लोग पिता जी को बोलते, बाबु साहब क्या  लड़का बिगाड़ रहे हैं, क्रिकेट मत दिखने दीजिए ये सब पढ़ने लिखने के दिन हैं|  


अभी भी कपिल देव की वो वर्ल्ड कप के साथ पुरानी 25 जून 1983 की तस्वीर दिल और दिमाग का खूबसूरत हिस्सा थी|

दीवानगी सिर्फ इंसानों तक सीमित नहीं थी, क्रिकेट के नियम , एक ओवर में कितने बाउंसर फेंक सकते हैं ,  बैट के लम्बाई चौड़ाई की सीमा, बौल के आकार, खिलाड़ियों के बैट के वजन , क्षेत्ररक्षण के जगहों के नाम, डकवथ लेविस नियम और पता नहीं क्या क्या , अपने आप में शोध के विषय थें|               

बहुत लोग क्रिकेट नहीं देखते थे, या यूँ कहें उन्हें समझता नहीं था| अजी कहिये की मंद बुद्धि होते थे, इतने पेचीदा नियमों को समझने की औकात नहीं थी उनकी|

कुछ लोग 5-5 ओवर वाले 6 ए साइड क्रिकेट ले आए, इसकी गति तेज जरुर थे रन भी बनते थे लेकिन एक सच्चे क्रिकेट प्रेमी के रोमांच को संतोष नहीं दे पाता था |

आखिर औसत लोग 1-2 घंटे में खेल खत्म करवा के घर जाना चाहते थे , अब इतनी निष्ठा तो एक सच्चे खेल प्रेमी में ही हो सकती है की 5 दिन लगे रहे | हम उन औसत दर्जो वालों को हीन भावना से देखते रहे |

तब तक किसी औसत दर्जे वाले ने टी20 का प्रचालन कर दिया , शुरुआत में तो भारत वर्ष ने इसका खूब विरोध किया लेकिन फिर इधर भी आई पी एल का बुखार लग गया |

जाहिर है हम जैसे क्रिकेट प्रेमियों को बहुत ठेस पहुची  थी , नौटंकी को भी कही खेल कहा गया है क्या ?

कहा जाने लगा कि छोटे खिलाडियों को फायेदा होगा, लेकिन खिलाडियों की नीलामी होने लगी, खिलाडियों से ज्यादा पैसे मालिकों को मिलने लगे| जी नहीं मुझे कोई समस्या नहीं थी| हर कामयाब चीज की गुणवत्ता गिरा व्यापारीकरण और बाज़ारीकरण होना तो लाजिमी है| क्रिकेट के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा था|

एक बाज़ार बन चुका था, जिन्हें कुछ नहीं समझ आता वो भी क्षेत्रीयकरण की भाषा समझने लगे, किसी को शाहरुख खान, किसी को प्रीती जिंटा, किसी को शिल्पा शेट्टी, तो कही भाड़े पे आए अक्षय , कटरीना , दीपिका| बड़े बड़े व्यापारियों के बेटे बेटी भी सेलेब्रिटी बनने लगे थे| चीअर गर्ल लोगों के वार्तालापों का विषय बनने लगी थीं, खेल कहीं पीछे छुट चुका था| लोगों की बातचीत से समझ पाता था कि वो अपना ज्ञान दिखा रहे थे वो खिलाडियों के वस्त्र से लेकर लिपस्टिक के रंग तक था| लोग जो कभी हमारी बात सुन हीन भावना से ग्रसित रहते थे एकाएक नये नये ज्ञान ले के चल पड़े थे |

आई पी एल देखने का मन नहीं करता था, कईयों ने पूछा तुम तो 5 दिन का नीरस मैच भी नहीं छोड़ते थे फिर इतना रोचक आई पी एल क्यों नहीं देख रहे , क्रिकेट से दिल भर गया क्या | मैंने कहा क्रिकेट से तो प्यार अब भी बेइंतहां है लेकिन अभी क्रिकेट कहां हो रहा है?

यहाँ तो तमाशा हो रहा है! 

देखते रहिये| खैर ये मेरी राय है आप देखिये: क्रिकेट हो या तमाशा मनोरंजन तो होगा ही|

This is also published at http://www.thefrustratedindian.com/blogs/entry/60-khel-ka-tamasha.html
Image courtesy: www.cartoonistsatish.blogspot.in

रविवार, 31 मार्च 2013

बस यूँ ही २१

रोमांचक सच से भी अजीब फ़साना था मेरी जिंदगी का
तुमसे मिलने के बाद, मेरी फितरत  ही कुछ ऐसी थी

बस यूँ ही २०

एक गुमनाम सा शहर, अनजाने लोगों के अंदर अनभिज्ञ भांति  अहंकार
कही परोक्ष रूप से दर्शाता है कि मुल्क की आजादी अभी भी विचाराधीन है

शुक्रवार, 29 मार्च 2013

गुरुवार, 28 मार्च 2013

खब्बू


बचपन से अजीब अजीब सवाल:

1. तुम गलत हाथ क्यों इस्तेमाल करते हो ?

2. बाएं हाथ इस्तेमाल करने वाले शैतान होते हैं

3. क्या आप मुस्लिम हैं, बायें हाथ तो सिर्फ मुस्लिम इस्तेमाल करते हैं (this one was epic)

4. क्या दाहिने हाथ में कोई समस्या है , क्या आप अपाहिज हैं

5. अभी भी कोशिश करो, तुम दाहिने हाथ से लिखो

6. दाहिने हाथ से लिखो, बायें हाथ से लिखना अशुभ है

7. बाबु साहब मार के लिखवाइए
 बेटा से, अपने लिखने लगेगा दाहिने हाथ से
8.
अपने बायें हाथ को बांध के रखो बेटा १० दिन , दाहिने हाथ से लिखने लगोगे
9.
क्या तुम उसी हाथ से लिखते हो, जिससे तुम गन्दा काम करते हो , ये तो विद्या का अपमान है , तुम तो घिनौने हो|

और पता नहीं और कितने जो मैंने याद नहीं रखे | कितने लोग अभी भी बोलते हैं दाहिने हाथ से लिखो| इसके अलावा पता नहीं कितने गलत शब्द के पर्यायवाची जैसे ‘gauche’ और ‘sinister’ जैसे शब्द जिनका अर्थ गलत ही होता है| अगर आपने ‘word power made easy ‘ पढ़ी है तो ये समझ सकते हैं| खैर भाषा से बैर नहीं है , हिन्दी में दाहिने को दक्षिण कहा जाता तो इंग्लिश में बायें हाथ वालो को southpaw. तो भाषा की बात रहने देते हैं|

कैंची जो सिर्फ दक्षिण हाथ के लिए बनी है, आज तक मैं कभी ठीक से कुछ काट नहीं पाया, या तो दाहिने हाथ का इस्तेमाल करो या फिर किसी की मदत मांगो | कम लोगो को ही पता होगा कि कैंची दाहिने हाथ के हिसाब से बनी होती है और बायें हाथ से इस्तेमाल नहीं की जा सकती| लोगों को तो हमारे इस असमर्थता का अहसास तक नहीं होता, उनके लिए तो राम, अल्लाह और उनके नाम बेचने वाले तथाकथित छद्म धर्मनिरपेक्ष (pseudo Secular) लोग ही इंसान होते हैं |

फिर पोलो जैसे खेल हैं जहाँ तो हमें साफ़ निकाल दिया जाता है आपको , जैसे लिखा हों कुत्तों और खब्बुओं का आना मना है भई| जब चाय पीते हैं तो कप पर लगी तस्वीर भी हम नहीं देख पाते , दुनिया हमारे लिए बेरंग होती है |  कभी हम खुद की लिखावट पर हाथ फेर देते हैं, खैर उर्दू का उल्टा लिखा जाना ही कारण बना होगा उन सज्जन की सोच का|

मुझे १०वी के परीक्षा में मिला वो दायें हाथ वाला टेबल जिसके कारण मैं सिर्फ इस बात में ध्यान लगाते रह गया कि बैठे कैसे ३ घंटे तक , परीक्षा तो कब का गौण(secondary) हो चुका था , जिंदगी का पहली महत्वपूर्ण परीक्षा गौण था| सिर्फ कुछ लोगों के उस सोच के कारण जो दुनिया को सिर्फ अपने जैसा समझते हैं| 

बचपन से ही हर शुभ काम में दायें हाथ के उपयोग करने का हाथ: ये दोहराते रहता है कि लोग दुनिया के अपने जैसे होने के खयाल वाले मानिसक रोग से कितनी बुरी तरह ग्रसित है| उन्ही के लिए लिखना चाहता हूँ, हिन्दू मानते हैं कि परम पिता ब्रह्मा ने हम सबकी किस्मत हमारे ललाट पर बायें हाथ से लिखी हुई है | इसका अभिप्राय जो भी हो लेकिन यह अहसास कराता है कि खब्बू होना का इतिहास बहुत पुराना है , चाहे हमें अपनाया ना गया हो लेकिन हमारे होने को नकारा नहीं जा सकता |
इंजीनियरिंग में तो एक ड्राफ्टर महोदय होते हैं वो तो सीधा बोलते है आ कैसे गए तुम यहाँ , मैं तो तुमारे लिए हूँ ही नहीं , जब उनके ३ -४ पेंच खोल के उनको उल्टा किया तब जा के माने , प्राध्यापक ने बोला, वाह बन गए तुम इंजिनियर अभी से ही| अब कितनो के पेंच खोल खोल के ठीक करें हम|

बाकी धर्मो में भी हमें कोई शैतान तो कोई मौत का देवता बताता रहा है| उनके लिए हम गलत हैं और हमें आप के जैसे बनना चाहिए, कम से कम आपके जैसा होने का नौटंकी जरुर करना चाहिए| ऐसे आप जैसा बनने के दबाव में आ आ के हम कई मानसिक बीमारी के शिकार हो जाते हैं , आपको तो इसका अहसास भी ना होता होगा| अरे भई नहीं बनना आपकी तरह | क्यों बने भला| ना ही चाहिए कोई दया ना किसी को सिर्फ इसलिए वोट देंगे क्यों कि वो बायें हाथवाला है, हम आप जैसे ना सही पर आप में से ही हैं | भूलना मत|

अल्पसंख्यक सिर्फ जाति या धर्म के नाम पर ही क्यों ? क्या जिन्हें समाज के नियमों के कारण असुविधा होती है , उन्हें अल्पसंख्यक कहलाने का हक नहीं है?

खैर इतना सोचना भी जरुरी नहीं; हम संख्या में कम हों, लेकिन हमें अपने होने का अहसास है , हम कोशिश करते हैं कि हम एक सामान्य जिंदगी जीते रहे आप सही(dexterous) लोग की बनायी दुनिया में आपके जैसे दक्षिण हस्त वाले लोगो के सवाल का उत्तर शायद न हो परन्तु हममें कठिन परस्थितियों में भी जी सकने का जज्बा जरुर है; बिना रोये हुए|
ऐसा नहीं की सभी हमें कम ही मानते हों, कुछ दूसरे तरह के है, जिन्हें लगता है खब्बू बड़े होशियार होते हैं, बहुत तेज होते हैं, समाज में कुछ अलग कर के दिखाते हैं| चाहे कम या अधिक लेकिन हम कभी बराबर नहीं बैठाए गए | इनका बस चले तो मांगलिक की तरह, खब्बुयों की शादियाँ भी सिर्फ आपस में करवायें | खैर शैतानों कों बराबर में बैठाने या उनके साथ रहने का जोखिम कौन ले| 
कभी इंसान भी समझो, ना समझो तो भी हम तो जीयेंगे ही तुमारी दुनिया में तुमारे नियमों के साथ, तुमसे कदम से कदम मिला के|

(this article is also there on http://www.thefrustratedindian.com/blogs/entry/54-Khabbu.html)




बुधवार, 27 मार्च 2013

बस यूँ ही १८

इंसान को जीवन में कोई पूछता नहीं
लोग जाने कितनी प्रतिमाएं पूजते है

करता खुदा खुद को कितना बेबस महसूस 
लोग यहाँ बेखुदी से खुदा के नाम बेचते है

त्यौहार का तो महत्व था सद्भावना बढ़ाना
लोग तो इनमे भी गैरों का अपमान दुंडते हैं

होली भी अब कितनी बेरंग सी हो चली है
लोग तो रंगों में धार्मिक धारणाएं देखते हैं

मंगलवार, 26 मार्च 2013

बस यूँ ही १७ (होली)

नशा जब जिंदगी का हो तो भांग मदिरा चरस कौन पूछे |
रंगीन गर जिंदगी हो तो गुब्बारे रंग गुलाल को कौन पूछे |

सोमवार, 25 मार्च 2013

वो भारत की बेटी

वो जा चुकी है! इस दुनिया को छोड़ कर कहीं दूर.... या यूँ कहिए कि खदेड़ी जा चुकी है|
किसी ने अबला कहा ,किसी ने वीरांगना , किसी ने शिकार, किसी ने साहसी ...सब कुछ ना कुछ उसे संज्ञा देते गए और खुद को माफ कर दिया |
गलती शायद उनकी नहीं है , उनके पास तो समय ही नहीं है मानवता के लिए :
"कोई मुझसे ना पूछे कि तू है क्यों तनहा
जो भीड़ में खोये हैं , वो मेरा एकांत क्या समझेंगे"
हद तो तब हो गयी जब बाहर वालों ने भी पुरस्कार दे दे तिरस्कार करना चालु कर दिया| हमारे उत्साह और जीवंत सी दिखती समाज के प्रति चिंता कहीं  पहले मोमबत्तियों के साथ जल कर पिघल चुकी है, अब तो ऐसे ठंडी हो गयी है कि तूफान तो दूर, उफान भी आने से रहा |
न्याय क्या है: भारत एक जनतंत्र है इसमें सबको बोलने की आजादी है|  क्या मौत के शिकार के खुनी को मौत देनान्याय है | कुछ लोग मानते हैं , कुछ बोलते है इससे तो हम भी खुनी बन जाएँगे और दोनों में फर्क क्या राह जायेगा | खैर सबके अपने तर्क, अपने विचार | एक प्रश्न रह रह के फिर भी उठता है अगर नही दिया और उसने फिर से किसी का खून किया तो | हम किसके गुनहगार बनाना पसंद करेंगे  | मानवधिकार वालों को कौन समझाए , आधी ज्ञान पढ़ लिया की माफ करना बढ़ो के गुण है , फिर बिना डिग्री लिए चल पड़े प्रक्टिस करने | खैर इनसे कौन निपटे | न्याय का निर्णय न्याय पालिका पर छोड़ थोडा आगे बढते हैं|
लडकपन क्या है: ये तो बच्चा भी समझता है , नहीं सरकार हमारे यहाँ नहीं समझती , देश के सेना अध्यक्ष के आर्मी हॉस्पिटल में पैदा होने पर आर्मी हॉस्पिटल का जन्म प्रमाण पत्र गलत , और एक बलात्कारी के स्कूल का फर्जी प्रमाण पत्र सही | सब कुछ सुविधा अनुसार | जो किसी का बलात्कार कर सकता है| चलिए रहने देते हैं | जो हुआ वह इतना  ज्यादा वीभत्स और जघन्य था कि उसके सामने बलात्कार भी शराफत लगता है| लेकिन उसे करने वाला तो बच्चा है | खैर इस देश में ४२ साल में युवा नेता होते हैं तो १७ साल में तो बच्चे गर्भ से निकलते होंगे , हमारी क्या औकात प्रश्न पूछने की ?
बात सिर्फ १ किस्से की नहीं है बात है इंसानियत की जो बदलने का नाम हई नहीं ले रही , कही बेहद गहरे से भवन निर्माण के बने गड्ढे में २० -२५ फीट नीचे गिरे २ साल के शैशव की तरह छटपटाती इंसानियत, मानो सदियों पहले दम तोड़ चुकी हो | सवाल है उस मरी इंसानियत में बची मानसिकता का, जो अलग अलग हो कही बिखरी हुई है| भ्रूण हत्या हो या बधू हत्या| इनके जाने कितने उदाहरण समाज में बिना ढूंढे मिलते हैं| अगर साधन कम पढ़ गए तो जन्मजात कन्या के मुंह में लड्डू ठूंस दिया या फिर ऐसे ही मिट्टी के नीचे दबा दिया, दम घुटने तक| मौत तो पराकाष्ठा है , हर कोई उस तक शायद न जा पाए लेकिन उन अपराधों की वीभत्सता शायद ही कुछ कम हो|
वक्त हो चला है कि एक नयी सोच हम और आप भी विकसित करें नहीं तो कही छूट ना जाये पीछे , घर और समाज की नयी पीढ़ी , जिन्हें नैतिकता का पाठ पढाने की जिम्मेदारी हमारी ही है| आइए संकल्प करें कि बदलूँगा मैं| आखिर सारे मैं मिल कर ही तो समाज बनाते हैं|
चलो आह्वान करते हैं राजा राम मोहन राय का | यह धर्म निरपेक्ष देश है और एक तबका इस्लाम का , पुन्र जन्म को नहीं मानता| चलो खुदा से कहते हैं उस पीर के रास्ते पर हम भी चलेंगे|

Photo Courtesy: The Hindu
(This article was also written on http://www.thefrustratedindian.com/blogs/entry/50-Wo+bharat+kee+beti.html )